Contact us 7974035922,7000834232
Signed in as:
filler@godaddy.com
Contact us 7974035922,7000834232
Signed in as:
filler@godaddy.com
अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल ( Atal Bihari Vajpayee Hindi University Bhopal ) की स्थापना १९ दिसम्बर २०११ को मध्यप्रदेश अधिनियम क्रमांक - ३४, सन् २०११ के द्वारा की गयी।
यह Atal Hihari Hindi University अधिनियम २१ दिसम्बर २०११ से प्रभावशील माना गया है। Atal Bihari Vajpayee Hindi Vishwavidyalaya Bhopal का प्रमुख उद्देश्य हिन्दीभाषा को अध्यापन, प्रशिक्षण, ज्ञान की वृद्धि और प्रसार के लिए तथा विज्ञान, साहित्य, कला और अन्य विधाओं में Atal Bihari Vajpayee University Bhopal उच्चस्तरीय गवेषणा के लिए शिक्षण का माध्यम बनाना है।
अटल लबहारी वाजपेयी लहोंदी लवश्वलवद्यालय भोपाल (Atal Bihari Vajpayee Hindi University Bhopal) देश में अपने ही प्रकार का एक लवशेष लवश्वलवद्यालय है। इर्की लवशेषता इर् प्रकार र्े पररललक्षत होती है लक यह कला, र्माज लवज्ञान, वालणज्य, मानलवकी, लवज्ञान, लचलकत्सा, अलभयाोंलत्की, लवलि, लशक्षा एवों अन्य आिुलनक दृलिकोण के पाठ्यक्रमोों का र्ोंचालन लहोंदी भाषा के ही माध्यम र्े करेगा। र्ाथ ही यह लवश्वलवद्यालय जैर्े महत्वपूणस कोर्स भी प्रदान करता है। यह Atal Bihari Vajpayee Hindi Vishwavidyalaya for Diploma Courses Bhopal पहल लनश्चय ही र्म्पूणस लहोंदी प्रदेश के लवद्यालथसयोों के ललए एक वरदान लर्ि होगी। यह भारत र्लहत र्म्पूणस लवश्व का पहला लवश्वलवद्यालय है, जो ज्ञान-लवज्ञान की र्मस्त शाखाओों के लशक्षण-प्रलशक्षण, प्रकाश-लवस्तार तथा रािर ीय लोकव्यवहार को लहोंदी भाषा में र्ोंभव तथा र्म्पन्न करने के ललए र्ोंकस्थित है। Atal Bihari Hindi University लहोंदी र्लहत र्मस्त भारतीय भाषाओों को उनकी प्रामालणकता और बौस्थिक क्षमता तथा उर्में लनलहत आध्यास्थत्मक बोि के जररए एक र्ूत् में इर् तरह लपरोया जाए लक लवरार्त का ज्ञान लवद्यालथसयोों को हो र्के और उर्में लगातार प्रयोग तथा पररशोि का काम भी होता रहे। इर्के अलतररक्त Atal Bihari Vajpayee Hindi Vishwavidyalaya Bhopal भारतीय भाषाओों में रुलच लेने वाले शोिालथसयोों के ललए भी पयासप्त र्मथसन लदए जाने का प्रयत्न हो र्के ।
Atal Bihari Vajpayee University Bhopal मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित प्रदेश का प्रथम विश्वविद्यालय है, जहाँ कला, समाजविज्ञान, विज्ञान, वाणिज्य, अभियांत्रिकी, प्रबंधन, चिकित्सा, विधि और कृषि जैसे समस्त विषयों का ज्ञान हिंदी माध्यम से प्रदान किया जाता है। विश्वविद्यालय का उद्देश्य ऐसी युवा-पीढ़ी का निर्माण करना है, जो केवल नौकरी करने वाली नहीं बल्कि स्वरोजगार अपनाकर नौकरी देने में सक्षम हो।
यहाँ विद्यार्थियों में मूल्य आधारित व्यावसायिकता की सोच विकसित की जाती है और प्रत्येक विषय में भारतीय ज्ञान परंपरा एवं आधुनिक ज्ञान का समन्वय कर भारत केन्द्रित सोच को प्रोत्साहित किया जाता है। विश्वविद्यालय सभी छात्रों को तनाव-प्रबंधन हेतु योग प्रशिक्षण, संगणक प्रशिक्षण में दक्षता तथा सामाजिक एवं राष्ट्रीय दायित्व का बोध कराने पर बल देता है।
साथ ही, नियमित स्नातक एवं स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त अंशकालीन प्रशिक्षण, प्रमाणपत्र एवं पत्रोपाधि पाठ्यक्रमों की सुविधा उपलब्ध है। विशेष बात यह है कि शिक्षण, प्रशिक्षण एवं शोध पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किसी प्रकार की आयु सीमा नहीं रखी गई है, जिससे हर वर्ग के विद्यार्थी लाभान्वित हो सकते हैं।
विश्वविद्यालय का पता- अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय मुंगलिया कोट, सुखी सेवनिया, विदिशा रोड, भोपाल - 462038 (म. प्र.)
अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय,भोपाल डिप्लोमा कोर्स के लिए संपर्क करे- Atal Bihari Vajpayee Hindi Vishwavidyalaya Bhopal Contact Number 7974035922,7000834232 Email ID -Support@ataldiploma.com
DISCLAIMER: सर्व साधारण को सूचित किया जाता है की यह वेबसाइट अटल बिहारी हिंदी विश्विद्यालय की अधिकृत वेबसाइट नहीं है. अटल बिहारी हिंदी विश्विद्यालय की वेबसाइट पर पहुंचने के लिए https://abvhv.edu.in विजिट करें.
Copyright © 2025